Coronavirus COVID-19 लगातार दुनिया में बहुत तेज गति से फैल रहा है। coronavirus के भारत में अब तक 800 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है। कोरोना वायरस फैलने का मुख्य कारण संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से है।
![]() |
What is stage in coronavirus |
what is stage in coronavirus(कोरोना वायरस की स्टेज क्या है?)
कोरोना वायरस लगातार एक स्टेज से दूसरे स्टेज में आगे बढ़ रहा है। इसी के कारण सभी देशों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है।
Stage in coronavirus- First, Second, Third
First Stage :- Coronavirus में पहली स्टेज वो स्टेज होती है जिसमें विदेश से आया हुआ यात्री coronapositive पाया जाता है। उस यात्री को पता भी नहीं रहता कि वो कहाँ से कोरोना पॉजिटिव हुआ है।
Second Stage :- दूसरी स्टेज वो स्टेज है जिसमें विदेश से आये हुवे लोगों से कोई दूसरे स्थानीय लोग संक्रमित हो जाते है। उन लोगों को पता रहता है कि वो किन लोगों से मिले थे।
Third Stage :- तीसरी स्टेज बहुत ही खतरनाक होती है। इस स्टेज में संक्रमण स्थानीय लोगों में फैलता है। इस स्थिति में संक्रमण एक समुदाय से दूसरे समुदाय में फैलता है। इस स्थिति में ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की आशंका रहती है।