Table of Contents
Samsung has launched the successor of its big-battery smartphone Galaxy M30
Buy Now – Click here to buy
Samsung ने अपना मिड रेंज का एक और स्मार्टफोन लांच कर दिया है जो सीधे रेडमी ओप्पो वीवो से टक्कर लेगा
सैमसंग लगातार मार्किट में अपनी जगह बनाये हुए है। जो अपनी बिल्ड quality और display की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है इसके साथ साथ बहुत ही अच्छा कैमरा और बैटरी इस फ़ोन की खास बात है।
Samsung Galaxy M31 Specifications
Samsung ने अपना पहला 2020 M Series का फ़ोन लांच कर दिया है – जो है Samsung Galaxy M31 मेगा मॉन्स्टर
सैमसंग ने इसे अपने पिछले साल के लांच किये हुए Galaxy M30S के ही प्लेटफार्म पे तैयार किया है इसमें इम्प्रूवड कैमरा और बैटरी 6000 mAh दिए
सैमसंग ने इसे अपने पिछले साल के लांच किये हुए Galaxy M30S के ही प्लेटफार्म पे तैयार किया है इसमें इम्प्रूवड कैमरा और बैटरी 6000 mAh दिए
Display –
6.4 इंच FHD+ SuperAMOLED दिया गया है जो M30S में दिया गया था
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 19.5:9 दिया हुआ है
U आकर का वाटर ड्राप नौच दिया हुआ है
Camera –
64 MP मैन कैमरा ( Main Camera)
8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा (Ultra Wide Camera)
5 MP डेप्थ कैमरा (Depth Camera)
5 MP मैक्रो कैमरा (Macro Camera)
Processor –
Exynos 9611 chipset
Ram – 6GB / 6GB
Storage – 64GB / 128GB
Colors –
Space Black
Ocean Blue
Samsung Galaxy M31 में सैमसंग का ही ONE UI 2 दिया हुआ तथा एंड्राइड 10 पर ये काम करता है।
बेट्टेरी 6000 mAh की दी हुई है जिसके साथ 15W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी M31 FM सपोर्ट करता है तथा टाइप C USB केबल दी गयी है जिसके साथ – साथ 3.5 MM ऑडियो जैक दिया हुआ है।इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट से बनी हुई है जो ग्लास फिनिश के साथ आती है।
पीछे कैमरा सेटअप के साथ LED फ़्लैश दी हुई है और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।Bluetooth 5.0 दिया गया है।
Samsung Galaxy M31 Price –
6GB/64GB -14999/-
6GB/128GB – 15999/-
Samsung Galaxy M31 की सेल 5 March से शुरू हो रही है।आपको ये सैमसंग की Official Site तथा Amazon पर मिलेगा।
Buy Now – Click here to buy
Buy Now – Click here to buy