Rajasthan Eligibility Examination for Teacher – REET Exam 2020 )
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने REET को लेकर अभ्यर्थियों के मन के कंफ्यूजन को दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि रीट का सिलेब्स NCT के समान ही होगा। पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पाठ्यक्रम NCT 2011 के अनुसार ही है।
उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव देते हुवे कहा है कि जो विद्यार्थी REET 2020 की तैयारी कर रहे है, उनके लिए समय सही है। विद्यार्थी खुद अपना टाइम टेबल बनाये तथा पढ़ाई करें।
साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट तथा फर्स्ट ग्रेड की exam होना जरूरी है। 2 अगस्त को रीट तथा सितंबर में व्याख्याता के एग्जाम होना है। अभी तक उनकी परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। reet के syllabus में कोई कंफ्यूजन नहीं है।
परीक्षार्थी अगस्त सितंबर में परीक्षा जानकर ही तैयारी करें।