Table of Contents
How to pay LIC payment Online – Lic ka online payment kaise kre
Lic ka online payment kaise kre
आज के समय में Online Payment का चलन बहुत ज्यादा हो रहा है चाहे आपको बिजली का बिल भरना हो या पानी का आप घर बैठे उसका भुगतान Online कर सकते है।
इसी तरह से अगर आपने कोई Insurance Policy Purchase रखी है तथा उसका पेमेंट करना है तो उसके लिए आपको किसी भी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे अपने Smartphone या laptop से उसका Payment कर सकते है।
आज हम आपको बताने वाले है अपनी LIC Policy का Payment घर बैठे Online तरीके से कैसे करे।
अगर आपने LIC की कोई Policy Purchase kar रखी है जैसे Health Plan ,Term Insurance ,Cancer Cover अथवा Money Back Policy.
आप अपनी किसी भी LIC Policy का Payment Online कर सकते है।
आप अपनी LIC पॉलिसी का पेमेंट Phonepe ,Paytm और LIC की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है।
Lic Premium payment online
Phonepe से LIC प्रीमियम का ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे
जैसा की आप सबको पता है आज कल Phonepe का इस्तेमाल Payment के लेन देन के लिए तथा सभी प्रकार के बिल पेमेंट के लिए किया जाता है जैसे की मोबाइल रिचार्ज ,DTH रिचार्ज ,इलेक्ट्रिसिटी बिल ,क्रेडिट कार्ड बिल ,वाटर बिल , फास्टैग रिचार्ज आदि का पेमेंट आप ऑनलाइन कर सकते है।
इसी तरह LIC Online Premium pay कर सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में Phonepe एप्लीकेशन ओपन करनी है इसमें आपको LIC Premium का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है इसके बाद आपको Policy Number और Email ID का Option मिलेगा जिसमे आपको LIC की Policy Nmuber और Email ID फिल करना है।
Policy Number और Email ID फिल करने के बाद Confirm पे क्लिक करना है इसके बाद आपको Payments के ऑप्शन मिलेंगे जिसमे Debit Card,Credit Card और UPI का Option मिलेगा आप अपने हिसाब से किसी भी पेमेंट ऑप्शन का Use करके Payment कर सकते है आपकी LIC Policy की Payment Receipt आपकी दी गयी Email ID पर आपको मिल जाएगी जिसे आप जब चाहे Download कर सकते है।
Paytm से LIC Premium का Online Payment कैसे करे
Lic Pay direct(licindia.in से LIC Premium का Online Payment कैसे करे
LIC की Official Website से भी आप अपनी Policy का भुगतान कर सकते है इसके आपको licindia.in पर जाना है जहा आपको Pay Premium online का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Pay Direct (without login ) और Throught Customer Portal के ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आप किसी भी तरह से पेमेंट कर सकते है।
Pay Direct (without login )से आप डायरेक्ट बिना लॉगिन किये अपने पॉलिसी नंबर की सहायता से पेमेंट कर सकते है।
Throught Customer पोर्टल से आपको पहले लॉगिन करना होगा लॉगिन के लिए आपको अपने पॉलिसी नंबर जन्म दिनांक प्रीमियम अमाउंट without gst भरना है।
लॉगिन करने के बाद आपकी सारी Policies की Detail आपके सामने आ जाएगी जिसमे से आप अपनी किसी भी Policy का Payment कर सकते है।