![]() |
Apple-iPhone-SE-2020 |
Apple iPhone SE 2020
Apple ने अपना नया iPhone SE 2020 लॉन्च कर दिया है। नए iPhone SE मे एप्पल ने अपना सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर A13 दिया गया है । नए iPhone को Apple के iPhone 8 के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है।
भारत मे कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है । जिस वजह से Apple ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है । Apple की रिपोर्ट के अनुसार 24 अप्रैल 2020 को नए iPhone को वर्ल्ड वाइड बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
![]() |
Apple-iPhone-SE |
Technical Specification:
Body: – नए आईफोन SE मे Front मे और Back मे Glass दिया गया है तथा Aluminum बॉडी दी गई है।
Display: – नए आईफोन मे 4.7 इंच Retina LCD capacitive touchscreen दी गई है। 16M Colors के साथ, स्क्रीन रेसोल्यूशन 750 X1334 पिक्सेल दिया गया है।
Platform: –नए आईफोन मे एप्पल का सबसे पावर फूल A13 बायोनिक 7 nm प्रोसेसर दिया गया है।
Memory: – iPhone SE 2020 तीन मेमोरी Variant के साथ उपलब्ध होगा। 64 GB, 128 GB, 256 GB ।
Camera: – iPhone SE 2020 मे Main Camera 12 MP Dual-tone Led Flash के साथ दिया गया है।
Selfie Camera – 7 MP दिया गया है।
Colors: – iPhone SE 2020 तीन कलर मे मिलेगा ।
Black, White, Red
![]() |
Apple-iPhone-SE |
Apple iPhone SE 2020 मे फ्रन्ट मे Fingerprint दिया गया है। accelerometer, proximity, gyro, compass और barometer सेन्सर दिए गए है । वॉयस कमांड के लिए एप्पल का ही Siri natural language commands and dictation दिया गया है।
Apple iPhone SE 2020 मे IP67 dust/water resistant (up to 1m for 30 mins) दिया गया है।
Price:- India मे अभी तक कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन अनुमानित कीमत 42000/- रुपये से शुरू बताई जा रही है।
Price:- India मे अभी तक कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन अनुमानित कीमत 42000/- रुपये से शुरू बताई जा रही है।